महाराजगंज के पूर्व सांसद प्रभुनाथ सिंह की रिहाई की मांग तेज

पूर्व सांसद प्रभुनाथ सिंह की रिहाई की मांग इन दिनों बिहार में बड़ा जन आंदोलन बन चुकी है। राज्य के सारण, सीवान, गोपालगंज, मोतिहारी, बेतिया, शिवहर, सीतामढ़ी, दरभंगा सहित कई जिलों में समर्थकों ने पैदल मार्च एवं हस्ताक्षर अभियान जैसे कार्यक्रमों का आयोजन करके अपनी आवाज बुलंद की है।

समर्थकों का कहना है कि प्रभुनाथ सिंह ने अपने कार्यकाल में न सिर्फ महाराजगंज बल्कि पूरे बिहार के कमजोर, वंचित तबकों के हक में लगातार संघर्ष किया। उनका आरोप है कि राजनीतिक साजिश के तहत उन्हें सजा दिलाई गई है और अब उनकी उम्र और स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए सरकार को मानवीय आधार पर उनकी रिहाई पर तुरंत फैसला लेना चाहिए।

बनियापुर के खाकी मठिया बाजार, मशरक, जलालपुर, भगवानपुर हाट, अमनौर सहित कई स्थानों पर समर्थकों ने बैनर-तख्ती लेकर ‘प्रभुनाथ सिंह को रिहा करो’ के नारे लगाए और पैदल मार्च किया। चार किलोमीटर तक आयोजित इस मार्च में सैकड़ों लोगों ने भाग लिया। इन आयोजनों में पूर्व और वर्तमान जनप्रतिनिधि, पंचायत प्रतिनिधि, शिक्षक, छात्र और बड़ी संख्या में ग्रामीण शामिल हुए।

इस बीच, समर्थकों ने हस्ताक्षर अभियान शुरू किया है, जिसे मुख्यमंत्री बिहार को भेजने की तैयारी है। साथ ही चेतावनी दी गई है कि अगर शीघ्र रिहाई नहीं हुई, तो आंदोलन राज्य भर में और तेज किया जाएगा। जनआंदोलन की व्यापकता को देखते हुए अब सरकार पर भी दबाव बढ़ता जा रहा है कि वह इस विषय पर शीघ्र निर्णय ले।

Comments

Popular posts from this blog

हेमनारायण साह: महाराजगंज के जननायक की कहानी- साइकिल से फॉर्च्यूनर तक का सफर

डॉ. देव रंजन: एक चिकित्सक से विधायक तक की सफर...

मौनिया बाबा मेला: महाराजगंज की आस्था और उत्सव की कहानी